Indian cricket team's chief selector, MSK Prasad said that Deepak Chahar will remain out of squad till April next year. "I have my own doubts about Deepak Chahar till March-April," Prasad told reporters. Deepak Chahar last played in the 2nd ODI against West Indies in Vizag. Navdeep Saini replaced Chahar in the Indian squad for the 3rd ODI in Cuttack on Sunday.<br /><br />टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर के फैंस के लिए बुरी खबर है. टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है.भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. अपनी शानदार गेंदबाजी से दिल जीतने वाले दीपक चाहर को ठीक होने में अब तीन से चार महीनों का समय लग सकता है. यानी दीपक का न्यूजीलैंड दौरे पर जाने की संभावना लगभग में खत्म हो गयी है. ये अच्छी खबर बिलकुल भी नहीं है. क्योंकि दीपक चाहर बुमराह और भुवी की गैरमौजूदगी में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. वो लगातार विकेट भी चटका रहे थे. <br /><br />#DeepakChahar #TeamIndia #IPL2020
